अज्ञात बाइक की चपेट में आकर गैरेज मिस्त्री घायल
दुमका कोर्ट : शहर के हदहदिया पुल के निकट एक गैरेज मिस्त्री अज्ञात बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल की पहचान जामा थाना क्षेत्र के जरपुरा निवासी नुनूलाल महतो के रूप में हुई है. हादसे के बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज […]
दुमका कोर्ट : शहर के हदहदिया पुल के निकट एक गैरेज मिस्त्री अज्ञात बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल की पहचान जामा थाना क्षेत्र के जरपुरा निवासी नुनूलाल महतो के रूप में हुई है. हादसे के बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पुलिस को उसने बताया कि वह गैरेज से पानी लाने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी तेजी से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गया.