दुमका : ईद उल फितर को लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बुधवार को दिन भर रह-रह कर झमाझम बारिश होने के बावजूद भी बाजार में काफी रौनक दिखी. छह जुलाई को ही ईद मनाने की संभावना को लेकर अधिकांश लोगों ने ईद को लेकर पहले ही खरीदारी कर रखी थी, पर जब मंगलवार को ईद का चांद नजर नहीं आया तब लोगों को खरीदारी और तैयारी का एक और दिन मिल गया.
जिसका लोगों ने खूब लाभ उठाया. दुमका के बाजारों में सेवईयां, टोपी और इत्र की खूब बिक्री हुई. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के नुरानी मस्जिद जरुवाडीह में सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर मौलाना मोहम्मद अबदुल्ला नमाज अदा करवायेंगे. जबकि जामा मस्जिद दुमका में 9 बजे मौलाना मो सईर्दुर रहमान मिसवाही 9:15 में ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद में मौलाना सलीम साहब एवं 9:15 बजे खिजुरिया मस्जिद में मौलाना सुलेमान साहेब ईद की नमाज अदा करवायेंगे. दुधानी ईदगाह में भी 9:00 बजे से ईद की नमाज अदा की जायेगी.