सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
रानीश्वर : रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर रांगालिया जोरिया में बने पुल पर एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये, दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में भरती कराया गया, जहां से बेहोशी की हालत में उन्हें सिउड़ी रेफर कर दिया गया. खबर है कि इनमें से एक की मौत सिउड़ी […]
रानीश्वर : रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर रांगालिया जोरिया में बने पुल पर एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये, दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में भरती कराया गया, जहां से बेहोशी की हालत में उन्हें सिउड़ी रेफर कर दिया गया.
खबर है कि इनमें से एक की मौत सिउड़ी पहुंचने के क्रम में बीच रास्ते में ही हो गयी. जबकि एक का इलाज वहां कराया जा रहा है. थाना प्रभारी राजाराम ने भी एक की मौत हो जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आसनबनी की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग रघुनाथपुर की ओर जा रहे थे. रास्ते में नियंत्रण खो देने के बाद दोनों दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गये.