करेंगे डीसी से मामले की शिकायत
Advertisement
पुलिया में घटिया पत्थर लगानेे पर बिफरे जनप्रतिनिधि
करेंगे डीसी से मामले की शिकायत मसलिया : प्रखंड के मुर्गी मोड़-दलाही सड़क निर्माण कार्य में काफी अनियमितताएं बरती जा रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब शनिवार को प्रमुख और दुलाली सोरेन व उपप्रमुख मो कादिर रजा ने सड़क और पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपये की लागत से […]
मसलिया : प्रखंड के मुर्गी मोड़-दलाही सड़क निर्माण कार्य में काफी अनियमितताएं बरती जा रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब शनिवार को प्रमुख और दुलाली सोरेन व उपप्रमुख मो कादिर रजा ने सड़क और पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपये की लागत से मुर्गी मोड़-दलाही गांव के बीच लगभग 26 किमी सड़क बनायी जा रही है. इसी मार्ग पर दर्जनों स्थानों में पुलिया का निर्माण हो रहा है़
क्रम में प्रमुख और उपप्रमुख ने पाया कि प्रखंड के छोटाचापुड़िया-सिदपहाड़ी गांव के बीच एक पुलिया में ठीकेदार घटिया किस्म के पत्थर का उपयोग कर रहे हैं. इस पर जनप्रतिनिधि बिफर उठे और इसकी शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही. उन्होंने उपायुक्त से इस पथ पर पुलिया निर्माण कार्य को रद्द करा कर नये सिरे से कार्य कराने की मांग की है़
.हटिया में केरोसिन का वितरण बंद होने से कार्डधािरयों में रोष
मसलिया. प्रखंड क्षेत्र के हथियापाथर पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव के साप्ताहिक हाट में केरोसिन का वितरण बंद कर देने से लाभुकों में रोष है. लाभुकों को करीब चार महीने से केरोसिन नहीं मिला है. लाभुकों ने बताया कि वर्षों से मोहनपुर हटिया में कुसुमघाटा गांव के डीलर जगन्नाथ गोरांई साप्ताहिक हाट में शनिवार को केरोसिन का वितरण करते थे.
लेकिन डीलर श्री गोरांई के निधन के बाद से यहां केरोसिन का वितरण बंद हो गया है. ऐसे में जिनके पास रॉशन कार्ड नहीं है. उन्हें काफी परेशानी हो रही है. तेल के लिए लोगों को बाजार में अधिक दाम देकर केरोसिन लेना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का निदान कराने की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement