सहायक शिक्षक के रूप में समायोजन की मांग
पारा शिक्षकों ने दिया 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम मांग नहीं हुई पूरी तो होगा उग्र आंदोलन राजभवन के समक्ष 65 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त दुमका : जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शिक्षक संघ भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहन मंडल और सचिव धर्मेंद्र कुमार राय ने […]
पारा शिक्षकों ने दिया 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम
मांग नहीं हुई पूरी तो होगा उग्र आंदोलन
राजभवन के समक्ष 65 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त
दुमका : जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शिक्षक संघ भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहन मंडल और सचिव धर्मेंद्र कुमार राय ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर सरकार शेष बचे टेट सफल परा शिक्षकों का 15 अगस्त तक सहायक शिक्षक के रूप में समायोजन नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने बैठक पारा शिक्षकों को रांची के राजभवन के समक्ष 65 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के समाप्त होने की जानकारी दी और बताया कि संघ ने मुख्य सचिव राजवाला वर्मा से हुई सकारात्मक वार्ता के बाद आंदोलन को समाप्त किया है. उन्होंने बताया कि सांसद राम टहल चौधरी और विधायक रामकुमार पाहन ने नारियल जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया. इसी बीच मुख्य सचिव श्रीमती वर्मा ने शिक्षकों को शीघ्र समायोजन की बात कही. इससे संतुष्ट होकर पारा शिक्षकों ने 15 अगस्त तक के लिए आंदोलन को स्थगित कर दिया है और निर्णय लिया कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो 16 अगस्त से वे राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिलास्तरीय बैठक 24 जुलाई को एक बैठक होगी. मौके पर विजय कुमार, सलील दे, गौतम कुमार, मो दिवादार, जितेंद्र यादव, रूपलाल मंडल, पारसनाथ यादव, राजकिशोर यादव, बिरबल मंडल, जयदेव गोरा, विश्वनाथ कर्मकार, शेख हबिल, भवेश साहा, रविशंकर गोप, उत्तम कुमार, विभूति कुमार, प्रफल्ल कुमार, महेंद्र कुमार, नारद मंडल, कल्पना कुमारी आदि मौजूद थे.