जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता
विश्व जनसंख्या दिवस. जनसंख्या स्थिरता पखवारा का शुभारंभ बढ़ती जनसंख्या देश के लिए एक सिरदर्द बन गयी है. इस कारण कई परेशानियां सामने आ रही है. इसे नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है. दुमका/रानीश्वर : उपराजधानी दुमका में सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस समरोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर 300 […]
विश्व जनसंख्या दिवस. जनसंख्या स्थिरता पखवारा का शुभारंभ
बढ़ती जनसंख्या देश के लिए एक सिरदर्द बन गयी है. इस कारण कई परेशानियां सामने आ रही है. इसे नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है.
दुमका/रानीश्वर : उपराजधानी दुमका में सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस समरोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर 300 शैय्या वाले सदर अस्पताल में जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवारा का शुभारंभ किया गया.
इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, सिविल सर्जन डाॅ बीके साहा ने फीता काटकर किया. साथ ही अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया और लनसंख्या स्थिरता के लिए लोगों में जागरूकता लाने पर जोर दिया. सीएस डाॅ साहा ने कार्यक्रम में परिवार नियोजन की अपील की और कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस पर शुरू किया गया यह पखवारा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24 जुलाई तक चलायी जायेगी. श्री साहा ने बताया कि इस दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के लिए बंध्याकरण, कॉपर टी, निरोध, ऑपरेशन आदि के बारे में बताया जायेगा और कैम्प लगाकर उनकी समस्याओं का समाधन भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके संचालन की पूरी जिम्मेवारी चिकित्सकों और सहियाओं तथा एनएनएम को दे दी गयी है.
कार्यक्रम में डाॅ साह ने पखवारा को सफल बनाने की अपील स्वास्थ्य कर्मियों से की और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के कड़े हिदायत दिये. मौके पर आडीओ डाॅ ऐलेस एक्का, डीएस डाॅ दिवाकर, डाॅ रमेश वर्मा, डाॅ अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.