profilePicture

एसपी बलिहार हत्याकांड का आरोपी नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तारी. लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टी पर हमले में था शामिलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 5:16 AM

गिरफ्तारी. लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टी पर हमले में था शामिल

दो अन्य को भी किया गिरफ्तार
हथियारबंद दस्ते की सदस्य रही है शांति
सनातन बास्की के बयान में आया था उसका नाम
दुमका कोर्ट : दुमका पुलिस ने काठीकुंड में हुए पाकुड़ एसपी अमरजीत बालिहार हत्याकांड और लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान शिकारीपाड़ा में पोलिंग पार्टी पर किये गये हमले के हार्डकोर नक्सली छोटा बिमल ऊर्फ बिमल हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. छोटा बिमल घटना का नामजद अभियुक्त है. वह दुमका में हुए 9 नक्सली घटनाओं में शामिल बताया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस ने दीवान सिंह उर्फ दीवान हेम्ब्रम और उसकी पत्नी शांति देवी उर्फ रबनी रानी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
दीवान तीन नक्सली मामलों में संलिप्त बताया जाता है. जिनमें से दो में उसकी पत्नी भी अभियुक्त है. तीनों को पुलिस ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित उनके घरों से उन्हें धर दबोचा. दीवान सिंह और उसकी पत्नी शांति देवी शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बांकीजोर के रहने वाले हैं. एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस को बताया कि छोटा बिमल हार्डकोर नक्सली है. नक्सल घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह गिरीडीह चला गया था. एसपी बलिहार हत्याकांड…
इधर 11 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि वह घर आया हुआ है. इसी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर ही दीवान सिंह और उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बिमल हेंब्रम काठीकुंडी थाना अंतर्गत जमनी के समीप 2 जुलाई को हुए नक्सली घटना में प्लानिंग से लेकर घटना को अंजाम तक पहुंचाने में सक्रिया रूप से संलिप्त था. एसपी श्री कुमार ने बताया कि विमल को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ किया जायेगा. क्योंकि उसकी उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है. अभी उसके सही उम्र का भी पता लगाया जायेगा.
दुमका में नौ वारदातों में रहा शामिल छोटा बिमल
हथियारबंद दस्ते की सदस्य रही है शांति
पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह दीवान सिंह की पत्नी शांति देवी है. दोनों पति पत्नी मिल कर नक्सली संगठन को भरपूर सहयोग करते थे. शांति हथियारबंद दस्ते में लीड सदस्य रहती थी शांति.
सनातन ने बयान में शांति : एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड के बाद सनातन बास्की के बयान में पहली बार शांति देवी का नाम आया था. बताया गया था कि दोनों पति पत्नी संगठन को इलाके की पूरी खबर से अवगत कराते हैं.
तीन मामलों में दीवान संलिप्त
दीवान सिंह एसपी बलिहार हत्याकांड, पोलिंग पार्टी पर हमला सहित तीन मामलों का नामजद आरोपित है. इन तीन मामलों में से दो मामलों में उसकी पत्नी शांति देवी भी साथ है. पोलिंग पार्टी पर हमला में शांति ने पूरी भूमिका निभायी थी.
विमल नौ घटनाओं का नामजद : विमल हेंब्रम उर्फ छोटा विमल नाम से कुख्यात नक्सली वर्ष 2014 में पोलिंग पार्टी पर हमला सहित दुमका जिले में हुए अब तक के नौ मामलों का नामजद आरोपित रहा है.

Next Article

Exit mobile version