विरोध प्रदर्शन . जन समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों में रोष
जरूरतमंदों को राशन कार्ड और पेंशनरों को समय पर पेंशन देने की मांग
काठीकुंड : जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार को काठीकुंड प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने काठीकुंड प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन प्रखंड अध्यक्ष होपना किस्कू के नेतृत्व में किया. जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह उपस्थित हुए और इस दौरान जरूरतमंदों को राशन कार्ड और पेंशनरों को समय पर पेंशन देने को लेकर आवाज बुलंद की. साथ ही एक मांग पत्र बीडीओ को राज्यपाल के नाम सौंपा. जिसमें सभी छूटे परिवार को अविलंब राशन कार्ड उपलब्ध कराने, किसानों को यथाशीघ्र सुखाड़ राहत उपलब्ध कराने,
जाति, निवासी व आय प्रमाण पत्र 15 दिन के अंदर निर्गत करने, 60 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्ति को वृद्धावस्था पेंशन से जोड़ने, सभी किसानों को सब्सिडी दर पर खाद उपलब्ध कराने, सभी छूटे हुए गांव में अविलंब ट्रांसफाॅर्मर लगाने, सभी गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने, मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता बरतने आदि मांग शामिल है. धरना को जिलाध्यक्ष श्री सिंह के अलावा प्रेम कुमार साह, स्टीफन मरांडी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर भगवान भगत, भोला सिंह, दिनेश राय, विजय पाल, दूरबीन किस्कू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.