दुमका : मुफ स्सिल थाना क्षेत्र के कुरुवा पार्क के पास एक कुआं में शास्त्रीनगर की एक छात्र ने छलांग लगा दी. पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब आवाज सुनी, तो निकट पहुंचकर किशोरी को कुआं में गिरा देखा.
उनलोगों ने फौरन उस छात्र को बाहर निकाला और स्थानीय मुखिया चंपा देहरी तथा उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु देहरी के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया. श्री देहरी ने ही उस छात्र के परिजनों को खबर की. देर शाम तक छात्र को होश नहीं आया था.
एसएलसी लेने गयी थी
चांदनी सिन्हा नाम की इस छात्र ने प्लस टू गल्र्स हाइ स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी वह प्रथम श्रेणी से इस परीक्षा में सफल हुई है. आज घरवालों से कहकर वह विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र लेने के लिए स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी.
कैसे पहुंची स्कूल से कुरुवा?
चांदनी के परिजनों ने बताया कि घर से वह बिल्कुल सामान्य निकली थी. वह साइकिल से स्कूल गयी थी. उसके साथ सर्टिफिकेट आदि भी थे. कुंए के पास से सर्टिफिकेट भी मिले, जिससे उसके परिजनों का पता लग सका. कुरुवा में कुंए के आसपास कहीं भी उसकी साइकिल नहीं मिली.