सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्ची घायल

बासुकिनाथ : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग जरमुंडी प्रखंड दुधानी के समीप टाटा मैजिक गाड़ी (जेएच15ई/9190) दुर्घटना में 10 वर्षीय वच्ची शिवाणी कुमारी घायल हो गयी. वह अपने घर के बाहर चारपाई पर सोई हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि मैजिक गाड़ी तेज गति में देवघर की और जा रही थी दुधानी मोड़ पर गाड़ी ने पलटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

बासुकिनाथ : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग जरमुंडी प्रखंड दुधानी के समीप टाटा मैजिक गाड़ी (जेएच15ई/9190) दुर्घटना में 10 वर्षीय वच्ची शिवाणी कुमारी घायल हो गयी. वह अपने घर के बाहर चारपाई पर सोई हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि मैजिक गाड़ी तेज गति में देवघर की और जा रही थी दुधानी मोड़ पर गाड़ी ने पलटी मार दिया और सरकते हुए बच्ची सोई चारपाई को ठोकर मार दिया.

जिसमें बच्ची मामुली रूप से घायल हो गयी. ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. सूचना मिलने पर जरमुंडी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम किया. एएसआइ गुप्तेश्वर तिवारी, सहदेव राय, बैद्यनाथ राम अनिल कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version