पत्नी को जला कर मारने के प्रयास में पति गिरफ्तार
दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना पुलिस ने पत्नी को जलकर मारने के प्रयास करने के मामले में आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गांदो निवासी कुदुस अंसारी को गिरफ्तार किया है. कुटुस पर उसकी पत्नी को जलाकर मारने के प्रयास का आरोप है. मरजीना खातून ने 2 मार्च को अपने […]
दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना पुलिस ने पत्नी को जलकर मारने के प्रयास करने के मामले में आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गांदो निवासी कुदुस अंसारी को गिरफ्तार किया है. कुटुस पर उसकी पत्नी को जलाकर मारने के प्रयास का आरोप है. मरजीना खातून ने 2 मार्च को अपने पति कुदुस अंसारी के विरुद्ध भादवि की धारा 341,307,498ए के तहत मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ प्राथमिकी में उसने आरोप लगाया था कि उसके पति का किसी दूसरी औरत के साथ अवैध संबंध है. इससे जब उसे मना किया तो उसने घर में जलते चूल्हे पर धक्का देकर उसे गिरा दिया़ इससे उसकी साड़ी में आग पकड़ गया और वह बुरी तरह झुलस गयी़
सड़क जाम मामले में दो गिरफ्तार
दुमका कोर्ट. मुफस्सिल थाना पुलिस ने सड़क जाम करने के मामले में राजबांध के लाली राय व भोडि़सिमल के महानंद राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ 11 जून 2013 को गुहियाजोरी चौक पर आदिम जनजाति भुइया, घटवार, खेतोरी आदि जातियों को आदिम जनजाति का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर उनलोगों ने सड़क जाम किया गया था़