दुमका में बन रहा पॉलिटेक्निक कॉलेज

गुड न्यूज. छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए अब नहीं जाना होगा बाहर दुमका : उपराजधानी दुमका में नया पॉलिटेक्निक कॉलेज बन रहा है. इसके बन जाने से यहां के छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए सीट की कमी की वजह से बाहर जाने की मजबूरी नहीं रह जायेगी. यहां पहले से ही एक गर्वमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 3:43 AM

गुड न्यूज. छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए अब नहीं जाना होगा बाहर

दुमका : उपराजधानी दुमका में नया पॉलिटेक्निक कॉलेज बन रहा है. इसके बन जाने से यहां के छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए सीट की कमी की वजह से बाहर जाने की मजबूरी नहीं रह जायेगी. यहां पहले से ही एक गर्वमेंट पॉलिटेक्निक चल रहा है. दो साल से इंजीनियरिंग कॉलेज भी यहां पीपीपी मोड पर टेक्नो इंडिया ग्रुप चला रही है. अब एक नया पॉलिटेक्निक कॉलेज शहर से सटे तेलियाचक मौजा में 10 एकड़ के विशाल कैंपस में बन रहा है. साल भर से इस पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य द्रुत गति से चल रहा है. 2017 के जून-जुलाई महीने तक इसके भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है.
… तो पूरा इलाका बन जायेगा एजुकेशन हब
एसपी कॉलेज से लेकर तेलियाचक और नकटी से लेकर दिग्घी तक का पूरा इलाका बहुत जल्द एजुकेशन हब के रूप में विकिसत हो रहा है. एसपी कॉलेज का खुद का अपना विशाल कैंपस है, जहां से पीजी सेंटर और एसकेएम विश्वविद्यालय का कार्यालय लगभग दिग्घी कैंपस में शिफ्ट हो चुका है. दिग्घी में विवि के 109 एकड़ के कैंपस में 25 एकड़ मेडिकल कॉलेज के लिए प्रदत्त की जा चुकी है. आने वाले दिनों में इसका भी निर्माण कार्य वहां शुरू हो जायेगा. इसी दिग्घी मौजा से सटा हुआ है तेलियाचक, जहां यह नया पॉलिटेक्निक कॉलेज बन रहा है. उसके बगल में नकटी मौजा है,
जो सड़क के दूसरे छोर पर है, वहां प्रमंडलस्तरीय होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना हो चुकी है, जिसका विधिवत संचालन जल्द शुरू कराये जाने की घोषणा पुलिस महानिदेशक होमगार्ड राजीव कुमार कर चुके हैं. वहीं पुराने गर्वमेंट पॉलिटेक्निक के कैंपस में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय भी चल रहा है.
अगले सत्र से होगी पढ़ाई चालू
इस नये पॉलिटेक्निक कॉलेज में सत्र 2017 से पठन-पाठन भी चालू हो जाने की संभावना है. भवन निर्माण पूरा हो जाने के बाद इसे संचालित कराने में विभाग को परेशानी नहीं रहेगी. कयास लगाये जा रहे हैं कि सरकार इसे भी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप पर चलवायेगी.
बन रहा तीन सौ बेड का छात्रावास
इस पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन सौ बेड वाला छात्रावास भी बनवाया जा रहा है. इसके अलावा एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, टीचिंग ब्लॉक, एचओडी बिल्डिंग, बैचलर हॉस्टल तथा विशाल वर्कशॉप बनवाया जा रहा है.
रोड कनेक्टिविटी भी हो रही सुदृढ़
इन इलाकों में रोड कनेक्टिविटी भी सुदृढ़ की जा रही है. विवि के दिग्घी कैंपस तक जाने वाला मार्ग पथ निर्माण द्वारा जोर शोर से बनवाया जा रहा है. वहीं इस कैंपस के जिस छोर पर मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है, वहां से होकर रिंग रोड गुजर रहा है. निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज भी रिंग रोड और गोबिंदपुर-साहिबगंज पथ से आरइओ के लिंक रोड से जुड़ा रहेगा. गर्वमेंट पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज तो रेलवे स्टेशन से ही सटा हुआ है और मुख्य मार्ग से भी जुड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version