सफलता. सरैयाहाट में पांच व देवघर में एक लूटकांड को दिया था अंजाम
गिरोह का सरगना बिहार के बांका जिले का रहने वाला
सरगना के अलावे एक और अभियुक्त फरार
दुमका : दुमका पुलिस को अंतरप्रांतीय गिरोह के चार अपराधियों को धर दबोचने में कामयाबी मिली है. गिरोह के इन अपराधियों का सरैयाहाट तथा देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर डकैती व लूट के आधे दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम देने में संलिप्तता रही है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना बिहार के बांका जिले का रहने वाला है. सरगना के अलावा एक और सदस्य अभी भी फरार है. इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ब्लैक पल्सर सहित दो बाइक जब्त
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इन सभी अपराधियों द्वारा वारदातों को अंजाम देने के लिए ब्लैक पल्सर और एक बाइक का इस्तेमाल किया जाता था. इन दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा लूटा हुआ बैग, एसकेएस फिनांस के कागजात व भुक्तभोगी का आधार कार्ड भी बरामद किया गया है.