10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 अगस्त को होगा छात्रसंघ का चुनाव

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव के लिए तिथि की घोषणा कर दी है. छात्रसंघ चुनाव महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर केंद्र में 24 अगस्त को संपन्न होगा, जबकि विश्वविद्यालय स्तर पर चुनाव 31 अगस्त को कराया जायेगा. छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ विनोद कुमार झा ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियां शुररू कर […]

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव के लिए तिथि की घोषणा कर दी है. छात्रसंघ चुनाव महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर केंद्र में 24 अगस्त को संपन्न होगा, जबकि विश्वविद्यालय स्तर पर चुनाव 31 अगस्त को कराया जायेगा. छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ विनोद कुमार झा ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियां शुररू कर दी गयी है. गुरुवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में इस पर चर्चा हुई तथा तिथि पर मुहर लगा दी गयी.

उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर अधिसूचना 25 जुलाई को जारी की जायेगी. कॉलेजों में चुनाव प्रत्यक्ष रुप से तथा विवि में चुनाव अप्रत्यक्ष रुप से होगा. डॉ झा ने बताया कि 24 अगस्त को सभी संबद्ध एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में एक साथ चुनाव होगा. इन काॅलेजों एवं स्नातकोत्तर केंद्र में छात्र अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव एवं उप सचिव के अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुनेंगे. जबकि प्रत्येक कालेज से चयनित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विवि छात्रसंघ चुनाव में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें