ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर

जसीडीह : श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए जसीडीह पुलिस लाइन में एसपी ने ब्रीफिंग की. इसमें यातायात पुलिस कर्मियों को विशेष जानकारी दी गयी. झारखंड के अन्य जिलों से आये पदाधिकारी को उन्होंने बताया कि मेला के दौरान यातायात पूरी तरह से दुरुस्त होनी चाहिए. साथ ही ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 1:08 AM

जसीडीह : श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए जसीडीह पुलिस लाइन में एसपी ने ब्रीफिंग की. इसमें यातायात पुलिस कर्मियों को विशेष जानकारी दी गयी. झारखंड के अन्य जिलों से आये पदाधिकारी को उन्होंने बताया कि मेला के दौरान यातायात पूरी तरह से दुरुस्त होनी चाहिए. साथ ही ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाह नहीं बरतें, यदि किसी के द्वारा लापरवाही पायी गयी, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कांवरियों को सेवा की भावना से उनकी मदद करें. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी व पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये, जिन्हें तुरंत शो-कॉज किया गया है.

बताया गया कि सुलतानगंज से आने वाले वाहनों व मोटरसाइकिल सवार कांवरियों को बाघमारा बस स्टैंड पर ही रोका जायेगा. उन्होंने बताया कि मोटसाइकिल सवार शिवगंगा तक पहुंच कर यातायात को काफी प्रभावित करते हैं. वहीं गिरिडीह से देवघर आने वाली गाड़ियों को चरकी पहाड़ी बस स्टैंड पर रोकने को कहा गया. टावर चौक पर निजी सवारी गाड़ी जो अनावश्यक रूप से सवारी ढ़ोने के लिए लगा देते है, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है,

वैसे चालकों पर ट्रैफिक नियमों के अनुपालन नहीं करने की स्थिति में एक हजार से 1500 रुपये जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया है. इस अवसर पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, इंस्पेक्टर अरविन्द उपाध्याय, सार्जेंट मेजर मनोज कुमार, सार्जेंट दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version