दो अनशनकारी बीमार, भर्ती

बाल श्रमिक शिक्षक संघ के अनशन का पांचवां दिन दुमका कोर्ट : स्थायी समायोजन की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे बाल श्रमिक शिक्षक व शिक्षकेतर संघ की दो सदस्य सुनीता कुमारी और शिरोफिना मरांडी बीमार पड़ गयी है. जिससे उन्हें इलाज के लिए शनिवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 1:11 AM

बाल श्रमिक शिक्षक संघ के अनशन का पांचवां दिन

दुमका कोर्ट : स्थायी समायोजन की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे बाल श्रमिक शिक्षक व शिक्षकेतर संघ की दो सदस्य सुनीता कुमारी और शिरोफिना मरांडी बीमार पड़ गयी है. जिससे उन्हें इलाज के लिए शनिवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें पांचवें दिन शनिवार को झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष कुंदन कुमार झा और जिला महासचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेश ने सरकार से शीघ्र इन मांगों पर संज्ञान लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है, तो किसी प्रकार की घटना के लिए सरकार जिम्मेवार होगी.
इधर अनशनकारी हीरालाल मंडल, अजय कुमार व शोभन शर्मा का भी स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है. ऐसे में पांच दिन बाद भी प्रशासन व सरकार द्वारा कोई सुधि नहीं लेने से संघ के सदस्यों में नाराजगी है. मौके पर अनिल दास, जय प्रकाश, शिरो यादव, देवनारायण दास, सुनैना देवी, कल्पना, शिखा, जवाहर झज्ञ, अविनाश राय, मधुसूदन सोरेन, पुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, महेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version