ड्यूटी से गायब दो पुलिस जवान पर कार्रवाई

बासुकिनाथ : प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव में ड्यूटी से गायब दो पुलिस जवान पाये गये. गुरुवार को डीएसपी रौशन गुड़िया ने जांच के दौरान दोनों पुलिस जवान को ड्यूटी पर अनुपस्थित पाया. धनबाद जिला बल के मनोज पासवान पुलिस बल संख्या-176 एवं हरिहर टुडू पुलिस बल संख्या-1620 पर कार्रवाई के लिए एसपी प्रभात कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 5:40 AM

बासुकिनाथ : प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव में ड्यूटी से गायब दो पुलिस जवान पाये गये. गुरुवार को डीएसपी रौशन गुड़िया ने जांच के दौरान दोनों पुलिस जवान को ड्यूटी पर अनुपस्थित पाया. धनबाद जिला बल के मनोज पासवान पुलिस बल संख्या-176 एवं हरिहर टुडू पुलिस बल संख्या-1620 पर कार्रवाई के लिए एसपी प्रभात कुमार को लिखा गया. डीएसपी को जांच के दौरान दोनों पुलिस बल को एनएसी पोस्ट पर से गायब मिले.

नगर पंचायत बैरियर पर सुबह 9.30 बजे से 4.30 बजे तक दोनों पुलिस बल की ड्यूटी लगी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमान कटने से लेकर अभी तक ड्यूटी से दोनों पुलिस जवान अनुपस्थित थे. एसपी प्रभात कुमार ने पोस्ट निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस जवान पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version