बेटे को साथ लेकर महिला गायब
ममेरी बहन के देवर संग भागने का अारोप ! दुमका कोर्ट : शहर के नापित पाड़ा-एके दास रोड से अपने बच्चे को लेकर महिला के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. महिला अपने बच्चे के साथ बुधवार को वी मार्ट शॉपिंग करने गयी थी. देर रात जब घर वापस नहीं लौटी तो उसके […]
ममेरी बहन के देवर संग भागने का अारोप !
दुमका कोर्ट : शहर के नापित पाड़ा-एके दास रोड से अपने बच्चे को लेकर महिला के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. महिला अपने बच्चे के साथ बुधवार को वी मार्ट शॉपिंग करने गयी थी. देर रात जब घर वापस नहीं लौटी तो उसके पति और घरवाले खोजबीन करने लगे. लेकिन कोई पता नहीं चला. महिला के पति ने ममेरी बहन के देवर के साथ भागने की आशंका जाहिर की है. इस मामले की सूचना नगर थाना को दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.