प्रशासन ने पड़ाव पर बना मकान ढाया

कार्रवाई . मामला दुमका बस पड़ाव की जमीन अतिक्रमण का दुमका : उपराजधानी दुमका में राज्य पथ परिवहन निगम की जमीन का अतिक्रमण कर बनाये गये चार कमरे के एक पक्के मकान को अनुमंडल पदाधिकारी जिशान कमर और सदर अंचल की अंचलाधिकारी निशा तिर्की की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 6:22 AM

कार्रवाई . मामला दुमका बस पड़ाव की जमीन अतिक्रमण का

दुमका : उपराजधानी दुमका में राज्य पथ परिवहन निगम की जमीन का अतिक्रमण कर बनाये गये चार कमरे के एक पक्के मकान को अनुमंडल पदाधिकारी जिशान कमर और सदर अंचल की अंचलाधिकारी निशा तिर्की की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. इस मकान को तोड़ने से पहले संबंधित पक्ष को पिछले तीन महीने में कई बार नोटिस थमाई गयी थी. कुछ दिन पूर्व भी एसडीओ मकान तुड़वाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे थे,
पर घर की महिलाओं ने तब सात दिनों की मोहलत मांगी थी. मोहलत खत्म होने के बाद प्रशासन शनिवार को मकान गिराने पहुंचा था. इस दौरान पुलिस-प्रशासन को उस घर की महिलाओं के प्रतिकार का भी सामना करना पड़ा, पर बाद में मकान खाली करवाने के बाद उसे तोड़वाना शुरू किया गया. देर शाम तक मकान को ध्वस्त करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया था. एसडीओ ने बताया कि इक्कीस लोगों को ऐसी नोटिस थमाई गयी है. अन्य पर भी जल्द कार्रवाई होगी.
सरकारी बस पड़ाव के जमीन का चारों तरफ अतिक्रमण हुआ है. जमीन की मापी में इस बात का खुलासा भी हुआ था. पिछले साल बाहर से आये कुछ लोगों ने इस सरकारी बस पड़ाव पर कब्जा करने का भी प्रयास किया था, जिसे तत्कालीन एसपी-एसडीओ ने सूझबूझ और बड़ी कार्रवाई कराते हुए खाली कराया था. सरकारी बस पड़ाव पर पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण का दौर जारी था. ऐसी कार्रवाई से इस सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त बनाने की उम्मीद जगी है.
कुल 21 लोगों को किया गया है नोटिस, अन्य 20 पर भी जल्द होगी कार्रवाई
कुछ दिन पूर्व महिलाओं ने मांगी थी सात दिन की मोहलत
मकान नहीं खाली करने पर एसडीओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version