अब पहुंच पथ पर भी आने लगी है दरारेें
Advertisement
एक सप्ताह के बाद भी ध्वस्त गार्डवाल की नहीं हुई मरम्मती
अब पहुंच पथ पर भी आने लगी है दरारेें लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी रानीश्वर : मयुराक्षी नदी के महिशबाथान घाट पर बने पुल के पहुंच पथ का गार्डवाल ध्वस्त हो चुका है. सप्ताह भर गुजर जाने के बावजूद भी इसकी मरम्मत का काम अभी तक शुरू नहीं किया गया है. क्षतिग्रस्त गार्डवाल […]
लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी
रानीश्वर : मयुराक्षी नदी के महिशबाथान घाट पर बने पुल के पहुंच पथ का गार्डवाल ध्वस्त हो चुका है. सप्ताह भर गुजर जाने के बावजूद भी इसकी मरम्मत का काम अभी तक शुरू नहीं किया गया है. क्षतिग्रस्त गार्डवाल के पास भारी वाहन के गुजरने के दौरान बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी हुई है. पिछले शनिवार की रात पुल के उत्तर दिशा के पहुंच पथ का गार्डवाल ध्वस्त हो गया था. प्रभात खबर में इसकी खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद विभाग के अभियंता ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया था, पर अभी तक ध्वस्त गार्डवाल की मरम्मती का काम शुरू नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार विशेष प्रमंडल की ओर से पुल व गार्डवाल का निर्माण कराया गया है. काम करीब तीन महीना पहले ही पूरा किया गया है. गार्डवाल के ध्वस्त हो जाने के बाद पुल का पहुंच पथ भी क्षतिग्रस्त होने लगा है. पहुंच पथ पर भी दरारें आ गयी है. जहां पर गार्डवाल ध्वस्त हुआ है. उसके बीस फीट दूरी पर दूसरे गार्डवाल में भी दरारें आ चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement