एमएड का रिजल्ट जारी, सभी 32 सफल

दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने एमएड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. 34 में से दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे. सभी 32 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं. इनमें से दो को डिसटिंक्शन के साथ फस्र्ट क्लास घोषित किया गया है. तीस अन्य प्रथम श्रेणी से ही उत्तीर्ण घोषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 4:46 AM

दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने एमएड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. 34 में से दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे. सभी 32 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं. इनमें से दो को डिसटिंक्शन के साथ फस्र्ट क्लास घोषित किया गया है. तीस अन्य प्रथम श्रेणी से ही उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं.

परीक्षा परिणाम को वीसी प्रो डॉ रामयतन प्रसाद ने जारी किया. मौके पर प्रभारी कुलसचिव डॉ पीके सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार, प्रभारी परीक्षा नियंत्रक राजकुमार झा, चीफ टेबुलेटर नरेश यादव, एसएल बौडया, डॉ निर्मला त्रिपाठी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version