नवनियुक्त बीटीएम-एटीएम का उन्मुखीकरण कार्यक्रम शुरू
दुमका : समेति झारखंड द्वारा नवनियुक्त प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से आत्मा परियोजना सभागार में प्रारंभ हुआ. समेति के प्रसार संकाय के अभिषेक तिर्की, आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ दिवेश कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल मुख्य रूप मौजूद थे. डॉ दिवेश ने सभी […]
दुमका : समेति झारखंड द्वारा नवनियुक्त प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से आत्मा परियोजना सभागार में प्रारंभ हुआ. समेति के प्रसार संकाय के अभिषेक तिर्की, आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ दिवेश कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल मुख्य रूप मौजूद थे.
डॉ दिवेश ने सभी प्रसारकर्मियों को कृषकों तक योजनाओं को पहुंचाने में उनकी महती भूमिका से अवगत कराया. अभिषेक तिर्की ने आत्मा के संरचनात्मक स्वरूप से अवगत कराया. साथ ही साथ प्रखंड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति के मूल उद्देश्यों से अवगत कराया. इस अवसर पर सीआइजी द्वारा संचालित फूड सिक्यूरिटी ग्रुप से भी अवगत कराया गया.