सिंहटूटा गांव का विशाल दास सियालदाह से बरामद

दुमका : बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष 13 वर्षीय बालक विशाल दास को चाइल्ड लाइन कोलकाता द्वारा प्रस्तुत किया गया. चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया बालक विशाल मसलिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर सिंहटुटा का रहने वाला है. उसके पिता का नाम सुधीर दास माता जिरुवा देवी है. बच्चे ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 4:29 AM

दुमका : बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष 13 वर्षीय बालक विशाल दास को चाइल्ड लाइन कोलकाता द्वारा प्रस्तुत किया गया. चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया बालक विशाल मसलिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर सिंहटुटा का रहने वाला है. उसके पिता का नाम सुधीर दास माता जिरुवा देवी है. बच्चे ने बताया कि वह एक महीना पहले घर से घर से निकल कर कोलकाता जा रहा था. सियालदह स्टेशन के पास जीआरपी ने पकड़ लिया.

चाइल्ड लाइन के सुब्रत दास व देवदास सरदार ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान 3 के तहत बालक की बरामदगी हुई है. यह बालक पिछले साल से कोलकाता के विजेन खांटी दुकान में काम कर रहा था. जहां इससे सूअर के मीट काटने वाले सामान व प्लेट को धोने का काम कराया जाता था. अजमेरी के समाजिक कार्यकर्ता केशव कुमार यादव के माध्यम से सिंहटुटा के संजय कुमार ने चेयरपर्सन अमरेंद्र से उनकी माता से मोबाइल पर बात कराने पर पता चला कि विशाल बिना किसी को कहे घर से भाग जाता है. पति मुंबई काम करने गए हैं और वह अकेले दुमका आने में सक्षम नहीं है.

सीडब्लूसी ने सुनवाई करते हुए तत्काल बालक को ऑफ्टर केयर होम दुमका में रखने का आदेश दिया है. बालक को घर भेजने के लिए उचित माध्यम की तलाश की जा रही है. सुनवाई में चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव, सदस्य सिकंदर मंडल, अन्नू, शकुंतला दुबे शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version