कृषक मित्रों में स्पायरल सीड ग्रेडर यंत्र का वितरण
शिकारीपाड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित आत्मा भवन में मंगलवार को मुखिया नमिता बास्की व पंसस संतोष कुमार भगत ने सात कृषक मित्रों के बीच स्पायरल सीड ग्रेडर यंत्र का वितरण किया. एटीएम अभिजीत दास ने बताया कि इस यंत्र के द्वारा बिना बिजली से किसान अपने घर पर उत्तम बीज तैयार कर सकते हैं. इससे […]
शिकारीपाड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित आत्मा भवन में मंगलवार को मुखिया नमिता बास्की व पंसस संतोष कुमार भगत ने सात कृषक मित्रों के बीच स्पायरल सीड ग्रेडर यंत्र का वितरण किया. एटीएम अभिजीत दास ने बताया कि इस यंत्र के द्वारा बिना बिजली से किसान अपने घर पर उत्तम बीज तैयार कर सकते हैं. इससे सरसो, अरहर, मटर, चना, सोयाबीन, मूंग, उरद, बाजरा आदि गोल आकार वाले बीजों को कुशलता से साफ करने एव पुष्ट बीजों को अलग किया जाता है.
इस यंत्र की सफाई की क्षमता तीन क्विंटल प्रति घंटा है. प्रभारी कृषि पदाधिकारी चंद्र देव किस्कू ने बताया कि प्रखंड के कुल 112 कृषक मित्रों को स्पायरल सीड ग्रेडर यंत्र दिया जायेगा. मौके पर सोनाढाब पंचायत समिति सदस्य सुकौल मरांडी, पलासी पंचायत के फादर अंसारी , एटीएम राजीव मुरमू व नवाब अंसारी, कालेजमुनी हांसदा, अलीमुद्दीन अंसारी, विकास वर्मा, रीना हांसदा, अभय साह आदि कृषक मित्र उपस्थित थे.