थाने के सामने जांच कोर्ट से बाइक गायब
दुमका कोर्ट : शहर में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. कोर्ट परिसर से लिलटन कुमार राय की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. लिलटन कुमार राय दुधानी का रहने वाला है. वह सोमवार को मोटरसाइकिल से कोर्ट परिसर में खड़ी कर कोर्ट के अंदर गया. जब वापस लौटा, तो पाया […]
दुमका कोर्ट : शहर में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. कोर्ट परिसर से लिलटन कुमार राय की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. लिलटन कुमार राय दुधानी का रहने वाला है. वह सोमवार को मोटरसाइकिल से कोर्ट परिसर में खड़ी कर कोर्ट के अंदर गया. जब वापस लौटा, तो पाया कि उसकी मोटरसाइकिल गायब है. इधर काठीकुंड के बिछियापहाड़ी का संटु हेंब्रम बाइक से हॉस्टल नंबर एक अपने दोस्त से मिलने आया था. वापस निकल कर देखा, तो उसकी बाइक भी गायब थी. दोनो मोटरसाइकिल चोरी होने के बाबत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.