जायजा. मंत्री लोइस ने किया कई गांवों का दौरा, सुनी परेशानी, कहा
Advertisement
जल्द निबटेगी लोगों की समस्याएं
जायजा. मंत्री लोइस ने किया कई गांवों का दौरा, सुनी परेशानी, कहा दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने गुरुवार को सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. गांदो पहुंच कर उन्होंने वहां के आंगनबाड़ी केंद्र में पौधारोपण किया. वहां से वे चीरुडीह गांव पहुंची और वहां के ग्रामीणों से मिलकर उनकी […]
दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने गुरुवार को सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. गांदो पहुंच कर उन्होंने वहां के आंगनबाड़ी केंद्र में पौधारोपण किया. वहां से वे चीरुडीह गांव पहुंची और वहां के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुईं.
लोगों की समस्याओं की जानकारी लेतीं मंत्री डॉ लोइस मरांडी. फोटो । प्रभात खबर
भ्रमण के दौरान मंत्री संग ये थे मौजूद
इस भ्रमण कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, प्रखंड अध्यक्ष नीरज भंडारी, प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम के सदस्य अब्दुल फिरदौस, किसान मोरचा के विजय कुमार, मो सारिक, कृष्ण मुरारी सिंह, अमित रक्षित, जयंत साहा, मो मनीर, उमेश केवट, अरबिंद दूबे, संतोष साह, सोहराब अंसारी, शक्ति झा, अमर प्रसाद गुप्ता, जयकिशोर साह, दिलीप राय, श्यामचंद्र पाल, दिनू मंडल, रघुनाथ दे, राजू साह, मो याकूब, जमशेद अंसारी, बुधन मियां, कुरबान मियां, मो जब्बार अंसारी आदि मौजूद थे.
कहीं पेयजल तो कहीं लोगों को नहीं मिल रही थी वृद्धावस्था पेंशन
कइयों को कल्याणकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा था लाभ
जरूरतमंद हैं योजनाओं से वंचित
मुड़भंगा के चुड़कू टोला होते हुए वे दोमुहानी शीतपहाड़ी पालटोला व आदिवासी टोला भी गयीं, जहां लोगों ने पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया. डॉ लोइस ने कहा कि जल्द ही गांव में चापाकल लगवाये जायेंगे. धनबारी, जरीडीह, बड़तल्ली भी वे पहुंचीं. इन गांवों में लोगों ने विधवा एवं वृद्धा पेंशन न मिलने और आवेदन देने के बाद भी उसकी स्वीकृति न मिल पाने की शिकायत की. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस जिम्मेदारी को निभायें और यह सुनिश्चित करायें की केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ पाने से कोई जरूरतमंद वंचित न रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement