ऑटो पलटने से यूपी के दस कांवरिया घायल
Advertisement
हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़. फोटो। प्रभात खबर
ऑटो पलटने से यूपी के दस कांवरिया घायल बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर कुशमाहा चिकनियां गांव के पास शनिवार की सुबह कांवरियों से भरी ऑटो जेएच15एच/3212 पलट गयी. जिसमें दस कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये. उत्तर प्रदेश, महाराजगंज, जिला जनपद, पुरनंदरपुर परसौनी गांव के रहने वाले कांवरिया पानकली देवी (50 […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर कुशमाहा चिकनियां गांव के पास शनिवार की सुबह कांवरियों से भरी ऑटो जेएच15एच/3212 पलट गयी. जिसमें दस कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये. उत्तर प्रदेश, महाराजगंज, जिला जनपद, पुरनंदरपुर परसौनी गांव के रहने वाले कांवरिया पानकली देवी (50 वर्ष), संतोषी देवी (28 वर्ष), रीता देवी (32 वर्ष), राम विलास चौहान (40 वर्ष),
हृदयलाल चौहान (38 वर्ष), कन्हैयालाल चौहान (26 वर्ष), ब्रजलाल चौहान (30 वर्ष), जयप्रकाश चौहान (19 वर्ष), अयोध्या चौहान (55 वर्ष) एवं प्रेम कुमार चौहान (41 वर्ष) घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद गश्ती कर रही पुलिस ने घायल कांवरियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल कांवरिया पानकली देवी, संतोषी देवी एवं रीता देवी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. घायल कांवरियों ने बताया कि ऑटो काफी तेज गति में जा रही थी. ऑटो चालक को झपकी आ जाने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement