20 दिन बाद बाइक बरामद
दुमका : नगर थाना पुलिस ने दुमका सदर प्रखंड परिसर से चोरी की गयी मोटरसाईकिल को तीन सप्ताह बाद बरामद कर ली है. इस मामले में मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में इंदिरानगर-जरुवाडीह के भानू राम उर्फ अजरुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. भानू ने मोटरसाईकिल के नंबर प्लेट को उलटा कर दिया था और […]
दुमका : नगर थाना पुलिस ने दुमका सदर प्रखंड परिसर से चोरी की गयी मोटरसाईकिल को तीन सप्ताह बाद बरामद कर ली है. इस मामले में मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में इंदिरानगर-जरुवाडीह के भानू राम उर्फ अजरुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
भानू ने मोटरसाईकिल के नंबर प्लेट को उलटा कर दिया था और उसमें ए/एफ लिख दिया था. शक के आधार पर जब पुलिस ने छानबीन की, तो यह मोटरसाइकिल दानियल मरांडी की निकली. उसकी मोटरसाईकिल जरुवाडीह के सुनील हांसदा के घर के सामने से चोरी हो गयी थी.