सीएचसी में खलासी का इलाज करवाते विधायक. फोटो। प्रभात खबर

टेंपो पलटने से एक महिला की मौत सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर जमा भीड़. काठीकुंड : प्रखंड के कुसुम्बा नदी के पुल के पास टेम्पो पलटने से एक महिला की मौके पर मौत हो गयी, जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए. 45 वर्षीय मृत महिला लुखी हेंब्रम धुमनाही गांव की बतायी जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 6:48 AM

टेंपो पलटने से एक महिला की मौत

सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर जमा भीड़.
काठीकुंड : प्रखंड के कुसुम्बा नदी के पुल के पास टेम्पो पलटने से एक महिला की मौके पर मौत हो गयी, जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए. 45 वर्षीय मृत महिला लुखी हेंब्रम धुमनाही गांव की बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार काठीकुंड निवासी महेंद्र मंडल अपने टेम्पो से काठीकुंड के साप्ताहिक हॉट से सवारियों को लेकर धुमनाही गांव की ओर जा रहा था. कुसुंबा पुल पार कर उंची उठने के क्रम में अनियंत्रित हो कर नीचे की ओर आते हुए एक गड्ढे में जा गिरी,
जिससे दब कर लुखी की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना में धुमनाही गांव के ही छुतर हासदा बोडो टुडु को हल्की चोट आई. ग्रामीण सड़क की उचाई को घटना का कारण मान रहे है और पुल के बाद सड़क की उंचाई को कम कर समतल सड़क बनाने की मांग की है.
विधायक पहुंचे सीएचसी
दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचे. घायल खलासी का हाल जाना. स्वयं उपस्थित रहकर खलासी का इलाज कराया. डा रमेश कुमार एवं डा रामाकांत राय ने बताया कि खलासी खतरे से बाहर है. इधर पुलिस द्वारा गैस कटर से ट्रक के अगले हिस्से को काटकर फंसे हुए ट्रक मालिक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. विधायक ने चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया. कहा बेहतर चिकित्सा सेवा से दूसरे प्रदेशों में बेहतर संदेश जायेगा.

Next Article

Exit mobile version