अंतत: विश्वविद्यालय को झुकना पड़ा

छात्रसंघ चुनाव. चुनाव की तिथि बढ़ने छात्र नेताओं में हर्ष दुमका : छात्रसंघ चुनाव के लिए अभी सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय पूरी तरह तैयार नहीं था. न तो वह इसकी तैयारी ही कर पाया था, न ही अधिसूचना जारी करने के दूसरे दिन बाद तक उस तक कॉलेजों से मतदाता सूची पहुंच सकी थी. दरअसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 3:50 AM

छात्रसंघ चुनाव. चुनाव की तिथि बढ़ने छात्र नेताओं में हर्ष

दुमका : छात्रसंघ चुनाव के लिए अभी सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय पूरी तरह तैयार नहीं था. न तो वह इसकी तैयारी ही कर पाया था, न ही अधिसूचना जारी करने के दूसरे दिन बाद तक उस तक कॉलेजों से मतदाता सूची पहुंच सकी थी. दरअसल एक ओर जहां कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया जारी थी, तो दूसरी ओर विवि मतदाता सूची के लिए दवाब बनाये हुए था. वहीं छात्र नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने की वजह से नामांकन की तिथि के साथ-साथ छात्रसंघ चुनाव की भी तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदाता सूची जारी करने का कार्य 11 अगस्त तक भी पूरा नहीं हो पाया था. जबकि 10 अगस्त को ही मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना था
. मूल रूप से इसके लिए ही सभी कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक मंगलवार को बुलायी गयी थी. पर कुछ कॉलेजों को छोड़ अधिकांश कॉलेजों ने मतदाता सूची नहीं उपलब्ध करायी. करीब दस कॉलेजों को तो हर हाल में 11 अगस्त को शाम चार बजे तक सीडी एवं हार्ड कापी में मतदाता सूची उपलब्ध कराने को कहा गया था, पर वह भी इस समय तक कॉलेजों ने सूची उपलब्ध नहीं कराया. जिसके कारण मतदाता सूची न तो सार्वजनिक की जा सकी और ही विवि प्रशासन यह बता पाने में सक्षम रहा कि कितने छात्र मतदाता के रुप में इस चुनाव में भाग लेंगे. ऐसे में विवि प्रशासन को छात्रों की मांग के आगे झुकना पड़ा तथा तिथि बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version