छात्रसंघ चुनाव को लेकर की बैठक
दुमका : छात्रसंघ चुनाव को लेकर आजसू एवं छात्र चेतना संगठन ने अलग अलग बैठक की तथा विचार विमर्श किया. आजसू की बैठक में कार्यकर्ताओं से इस चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की बात कही गयी. बैठक में संजीव दे कृष्णा, प्रदेश संयोजक सुमित महतो, विवि सचिव दिलीप किस्कू, राहुल साह, प्रेम मरांडी, विकास साह, […]
दुमका : छात्रसंघ चुनाव को लेकर आजसू एवं छात्र चेतना संगठन ने अलग अलग बैठक की तथा विचार विमर्श किया. आजसू की बैठक में कार्यकर्ताओं से इस चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की बात कही गयी. बैठक में संजीव दे कृष्णा, प्रदेश संयोजक सुमित महतो, विवि सचिव दिलीप किस्कू, राहुल साह, प्रेम मरांडी, विकास साह, नानू खान, अमित कुमार, खुर्शीद खान, संदीप मुर्मू, बाबूलाल हांसदा आदि शामिल हुए. वहीं सीसीएस की बैठक में आनंद कश्यप, उदयकांत पांडेय, राजीव मिश्रा, अभिषेक सिंह, अशरफ कमाल आदि मौजूद थे.