पुल के ऊपर से बह रहा पानी, आवागमन में परेशानी

दलाही : बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जीवन पूरी तरह से प्रभावित है. वहीं गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे में आवागमन प्रभावित रहा. पथ निर्माण कार्य की लेटलतिफी का असर गुरुवार को दिखा. निर्माणाधीन इस पथ पर निश्चितपुर के पास नदी पर पुल निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, इससे बड़े-छोटे सभी प्रकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 4:01 AM

दलाही : बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जीवन पूरी तरह से प्रभावित है. वहीं गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे में आवागमन प्रभावित रहा. पथ निर्माण कार्य की लेटलतिफी का असर गुरुवार को दिखा. निर्माणाधीन इस पथ पर निश्चितपुर के पास नदी पर पुल निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, इससे बड़े-छोटे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पुराने पुल से ही होती है. भारी बारिश के कारण गुरुवार को यह पुल डूब गया.

नदी में अत्यधिक ऊफान रहने के कारण पुल के ऊपर से दिनभर पानी का बहता रहा. इस रूट पर दुमका-जामताड़ा-मसलिया-कुंडहित आदि विभिन्न जगहों से आने जाने वाले बसों का परिचालन ठप रहा. पुल के ऊपर बहते पानी को देख सभी प्रकार के वाहन अलग अलग रास्ते होकर गंतव्य की ओर निकले. स्थानीय लोग किसी तरह अपनी जान जोखिम में डालते हुए पुल पार कर रहे थे. राहगीर अजय, विकास, सनातन आदि ने बताया कि यदि रेमकी कंपनी समय पर नया पुल बना देती तो आज लोगों को अतिरिक्त दूरी तय कर दूसरे रास्ते आनां-जाना नहीं पड़ता.

Next Article

Exit mobile version