डीसी को सौंपे गये रिपोर्ट में है जिक्र
कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला जेवीएम सुप्रीमो की गिरफ्तारी का विरोध झारखंड सरकार का पुतला दहन करते झाविमो कार्यकर्ता. दुमका : झारखंड विकास मोरचा की जिला कमेटी ने स्थानीय टीन बाजार चौक पर गुरुवार को पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एवं महासचिव प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य सरकार का पुतला दहन किया. […]
कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला
जेवीएम सुप्रीमो की गिरफ्तारी का विरोध
झारखंड सरकार का पुतला दहन करते झाविमो कार्यकर्ता.
दुमका : झारखंड विकास मोरचा की जिला कमेटी ने स्थानीय टीन बाजार चौक पर गुरुवार को पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एवं महासचिव प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य सरकार का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम से पूर्व जेवीएम कार्यकर्ताओं ने एसपीटी-सीएनटी में संशोधन के लिए लाये जाने वाले अध्यादेश के विरोध में नारे भी लगाये. इनलोगों ने कहा कि भाजपा सरकार को उद्योगपतियों-व्यवसायियों की फिक्र है.
राज्य की आम जनता खासकर आदिवासियों-मूलवासियों की नहीं. केंद्रीय समिति के सदस्य पिन्टू अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के दमनकारी और तानाशाही नीति के विरोध में तथा विस्थापितों के अधिकार को लेकर आंदोलन के वक्त बड़कागांव श्री मरांडी को गिरफ्तार कर सरकार ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है. सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए ऐसे आंदोलन को दबाना चाहती है. पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मार्था हांसदा, श्याम देव हेंब्रम,जमील अख्तर, प्रवीण सिंह, हारुण, निर्मल हाजरा, कैलाश जोशी, सीमा मुर्मू, मेरी नीला सोरेन, सुभाष चंद्र मरांडी, जोसेफ बास्की, मो कबीर, विजय ठाकुर, नफीस आलम, जहीर खान, विपीन मुर्मू,संजय टुडू, संदीप वर्मा, प्रमिला मरांडी आदि थे.