profilePicture

मोबाइल चोर को छात्रों ने जमकर पीटा, पुलिस काे साैंपा

युवक रामगढ़ प्रखंड के डहरजोर गांव का रहने वालाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 7:03 AM

युवक रामगढ़ प्रखंड के डहरजोर गांव का रहने वाला

दुमका : बीती रात एसपी कॉलेज के हॉस्टल नंबर 5 में छात्रों ने एक चोर को रंगे हाथ दबोच लिया. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वह चोर भाग रहा था. भागने के क्रम में वह गिर पड़ा. आवाज सुन छात्रों की नींद टूट गयी और उसे धर दबोचा. छात्रों ने उस चोर की पहले तो जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया. युवक ने अपना नाम अशीष कुमार मंडल बताया है. उसने बताया कि वह रामगढ़ प्रखंड के डहरजोर गांव का रहने वाला है.
रसिकपुर स्थित मंडल लॉज में अपने दोस्तों के साथ रहता है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के 3 मोबाइल सहित एक घड़ी बरामद कर ली, जो कॉलेज कैंपस के जमीन में गड़ा हुआ था. पूछताछ के क्रम में उसने इस कार्य में सहयोग देने वाले अन्य साथी युवकों का नाम का खुलासा किया है. जिनमें शिवपहाड़, रसिकपुर, सोनवाडंगाल व रामगढ़ प्रखंड के युवक शामिल है. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से यह गिरोह हॉस्टल में रहे छात्रों के कीमती मोबाइलों को चुराता रहा है. छात्र श्यामदेव हेम्ब्रम ने बताया कि कुछ दिन पहले ही हॉस्टल नंबर 5 से 18, हॉस्टल नंबर 1 से तीन एवं आइटीआइ हॉस्टल से छह मोबाइल की चोरी हुई थी. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अन्य साथियों की तलाश में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version