ट्रक की चपेट में आकर एक की मौत
दुर्घटना. दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग के बजरंगबली चौक की घटना हादसे के बाद साइकिल के स्पोक से ट्रक का पहिया हुआ पंचर चालक व खलासी गाड़ी रोकी, भाग कर लिया थाने में शरण गोपालपुर का रहने वाला था युवक दुमका : दुमका-रामुपरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा के बजरंगबली चौक के पास एनएच 114 ए में शनिवार […]
दुर्घटना. दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग के बजरंगबली चौक की घटना
हादसे के बाद साइकिल के स्पोक से ट्रक का पहिया हुआ पंचर
चालक व खलासी गाड़ी रोकी, भाग कर लिया थाने में शरण
गोपालपुर का रहने वाला था युवक
दुमका : दुमका-रामुपरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा के बजरंगबली चौक के पास एनएच 114 ए में शनिवार की शाम एक हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक का नाम आदित्य टुडू था और वह गोपालपुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह साइकिल से खरीदारी करने बाजार आया था. इसी दौरान वह एक मालवाहक ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी वहीं मौत हो गयी.
बुरी तरह सिर कुचल जाने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. बाद में ग्रामीणों ने साइकिल व उसके कपड़े से उसकी पहचान की. हादसे के बाद साइकिल का स्पॉक ट्रक के पहिये में घुस जाने से ट्रक का टायर पंक्चर हो गया. ऐसे में चालक-खलासी ने भागकर थाने में जाकर अपनी जान बचायी. पुलिस ने तत्काल मुआवजे के रूप में मृतक के आश्रित को दस हजार रुपये प्रदान किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है.