ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में दो बालिकाएं बरामद

दोनों बच्चियां कोकराझाड़ असम की रहने वाली बच्चियों को जामा में एक महिला को सौंपा था दुमका : बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्तावाड़ी से बरामद दो गुमशुदा बालिकाओं को प्रस्तुत किया गया. इनकी उम्र उम्र क्रमशः 14 वर्ष व 16 वर्ष है. चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 7:34 AM

दोनों बच्चियां कोकराझाड़ असम की रहने वाली

बच्चियों को जामा में एक महिला को सौंपा था
दुमका : बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्तावाड़ी से बरामद दो गुमशुदा बालिकाओं को प्रस्तुत किया गया. इनकी उम्र उम्र क्रमशः 14 वर्ष व 16 वर्ष है. चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि ये ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला है. दोनों बालिका ने समिति के समक्ष बताया कि वे लोग कोकराझाड़ असम की रहने वाली है. किसी परिचित दंपत्ति ने काम दिलाने के बहाने से दोनों बालिका को घर से पहले बस फिर ट्रेन से रामपुरहाट के रास्ते दुमका लाकर दुमका बस स्टैंड में जामा थाना क्षेत्र के एक गांव की सरोजिनी नाम की महिला के हवाले कर चले गए. सरोजिनी ने उसे अपने घर जो जामा के आगे दाहिने ओर सड़क जाती है,
वहां ले गयी. करीब तीन दिनों तक अपने घर पर रखने के बाद जब इन लड़कियों को दिल्ली में सावित्री देवी के पास भेजने वाली थी. लड़कियों के तीव्र विरोध के कारण जब सरोजिनी ने देखा की दिल्ली भेजने में परेशानी होगी तो परिवार के लोगों ने इन्हें सुबह उठकर यहां से भाग जाने को कहा. दोनों लड़की भाग कर जामा से दुमका होते हुए कुरुवा रामपुर तक पैदल पहुंच गयी. वहां से किसी सज्जन ने बस में चढ़ा दिया और पत्तावाड़ी में उतार दिया. समिति ने तत्काल सुनवाई करते हुए दोनों बालिका को ऑफ्टर केयर होम दुमका में रखने का आदेश दिया है. ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज करने हेतु समिति थाना को आवश्यक निर्देश जारी करेगी. सुनवाई में चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव, सदस्य सिकंदर मंडल, शकुंतला दुबे मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version