दानियल किस्कू व मीनू ने मारी बाजी
खेलकूद. 70वें स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी दुमका में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित दुमका : 70वें स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी दुमका में रविवार की सुबह क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. आंबेडकर चौक दुमका से पुरुषों के लिए कुकुवा एवं वापस […]
खेलकूद. 70वें स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी दुमका में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन
विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
दुमका : 70वें स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी दुमका में रविवार की सुबह क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. आंबेडकर चौक दुमका से पुरुषों के लिए कुकुवा एवं वापस कुरुवा से आंबेडकर चौक तक तथा महिलाओं के लिए खिजुरिया एवं खिजुरिया से वापस आंबेडकर चौक तक की दौड़ आयोजित थी. अलग-अलग आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया. पुरुष वर्ग में दानियल किस्कू, ब्रेन्टियस मरांडी,
चार्लेस सोरेन, विकास हांसदा, निर्मल मुर्मू, नरेश हांसदा, टोनाय मुर्मू, मो सद्दाम अंसारी, नरेश हेंब्रम, सोनाराम सोरेन एवं अनिल टुडू तथा महिला वर्ग में मीनू सिंह, पुतुल बास्की, अनिता किस्कू, माला टुडू, सोहागिनी हांसदा, नीला सोरेन, वर्षा टुडू, मनीषा टुडू, सरोदी किस्कू तथा मंजुला मुर्मू क्रमश: पहले से दसवें स्थान पर रहे. विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. अवसर पर उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, अनुमंडल पदाधिकारी जिशान कमर, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, डाॅ एएम सोरेन, विजय कुमार सोनी, राधेश्याम वर्मा, डॉ दिलीप केसरी, अजय कुमार गुप्ता, बाल्मिकी सिंह के साथ-साथ जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के उमाशंकर चौबे, बीबी गुहा, वरुण कुमार, मदन कुमार, गोविंद प्रसाद, जय प्रकाश झा जयंत, मनोज घोष, शैलेन्द्र सिन्हा, विद्यापति झा, कमरूद्दीन, रवि कुमार, विनोद कुमार, छाया मरांडी, गणेश प्रसाद, बैद्यनाथ टुडू, सुमिता सिंह, निमाय कांत झा, दीपक झा, मनीष कुमार, अरविंद कुमार आदि के साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकाएं एवं दर्शक मौजूद थे.