राष्ट्रीय ख्याति अर्जित करे एसकेएमयू

कार्यक्रम. राज्यपाल ने किया कई भवनों व परीक्षा ऑटोमेशन का उदघाटन, कहा आंतरिक पथ, अतिथिशाला, शिक्षकों के लिए बने क्वार्टर का भी किया उदघाटन वर्तमान को बताया ‘ज्ञान आधारित समाज’ का युग दुमका : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका में परीक्षा ऑटोमेशन, आंतरिक पथ, यूजीसी मद से बने अतिथिशाला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 7:35 AM

कार्यक्रम. राज्यपाल ने किया कई भवनों व परीक्षा ऑटोमेशन का उदघाटन, कहा

आंतरिक पथ, अतिथिशाला, शिक्षकों के लिए बने क्वार्टर का भी किया उदघाटन
वर्तमान को बताया ‘ज्ञान आधारित समाज’ का युग
दुमका : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका में परीक्षा ऑटोमेशन, आंतरिक पथ, यूजीसी मद से बने अतिथिशाला, शिक्षकों के लिए बने क्वार्टर का उद‍घाटन किया. अवसर पर उन्होंने कहा कि अमर नायकों के नाम पर बना यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधारभूत संरचना के लिए जाना जाय और राष्ट्रीय ख्याति अर्जित करे. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय का दायित्व है कि वे पूर्ण समर्पित भाव से इस क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने का कार्य करें.
बच्चों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ होनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि शिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध हों. शिक्षक युवाओं को सही मार्गदर्शन दें तथा उन्हें सफलता का मुकाम हासिल कराने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान युग ‘ज्ञान आधारित समाज’ का युग है. समाज की उन्नति के लिए भी यह जरूरी है कि हम ज्ञान को समाज में प्राथमिकता दें. शिक्षण संस्थानों की भूमिका इसें अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि यही ज्ञान का केंद्र है. संतालपरगना क्षेत्र में स्थापित इस विश्वविद्यालय से काफी आशाएं हैं कि यह इस क्षेत्र में शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगा.

Next Article

Exit mobile version