आजसू पार्टी के अल्पसंख्यक मोरचा की बैठक
दुमका : आजसू पार्टी के अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय संयोजक मंडली के सदस्य हाजी रफीक अनवर, मौलाना नजरूल हसन हासमी एवं राजू खान के नेतृत्व में संतालपरगना के विभिन्न जिलों के दौरे के क्रम में दुमका पहुंच कर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय परिसदन में बैठक की. जिसमें संतालपरगना के अल्पसंख्यकों को राजनीतिक एवं शैक्षणिक […]
दुमका : आजसू पार्टी के अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय संयोजक मंडली के सदस्य हाजी रफीक अनवर, मौलाना नजरूल हसन हासमी एवं राजू खान के नेतृत्व में संतालपरगना के विभिन्न जिलों के दौरे के क्रम में दुमका पहुंच कर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय परिसदन में बैठक की. जिसमें संतालपरगना के अल्पसंख्यकों को राजनीतिक एवं शैक्षणिक रूप से जागरूक करने की बात कही गयी. नेताओं ने संतालपरगना के अल्पसंख्यकों से आग्रह किया कि वे वोट बैंक बनकर न रहे, बल्कि अपने अंदर राजनीतिक चेतना जगाएं और अग्रिम पंक्ति में आकर राजनीतिक नेतृत्व प्रदान करें.
उन्होंने 8 सितंबर को हजारों की संख्या में रांची में जुटने का आह्वान किया. बैठक में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मो इस्मतुल्ला, मो रियाज, नियामूल अंसारी, बबलू कुमार, ललन मिश्रा, राजू गुप्ता, प्रदीप मंडल, लंबोदर दर्वे, मो मुस्ताक, जुमन अंसारी, फियाजुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.