1000 लोगों के बीच मच्छरदानी वितरित
मच्छरदानी वितरण करते विधायक प्रदीप यादव. सरैयाहाट : कोठिया गांव स्थित विलिवर्स चर्च के प्रांगण में विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर शनिवार को विलिवर्स चर्च जसीडीह डायोसिस की ओर से मच्छरदानी वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें करीब 1000 ग्रामीण व्यक्ति को मच्छरदानी दिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रदीप यादव, विलिवर्स […]
मच्छरदानी वितरण करते विधायक प्रदीप यादव.
सरैयाहाट : कोठिया गांव स्थित विलिवर्स चर्च के प्रांगण में विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर शनिवार को विलिवर्स चर्च जसीडीह डायोसिस की ओर से मच्छरदानी वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें करीब 1000 ग्रामीण व्यक्ति को मच्छरदानी दिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रदीप यादव, विलिवर्स चर्च जसीडीह डायोसिस के सचिव फादर फ्रेंकलिन, फादर प्रेमलाल मरांडी पास्टर सुरेश किस्कू, महाशय मरांडी सहित झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, सुबोध यादव, प्रभु शर्मा इत्यादि मौजूद थे.