ड्राफ्टमैन बजलुर की निधन पर शोक
दुमका : झारखंड राज्य ग्रामीण कार्य विभाग अराजपत्रित कर्मचारी संघ के दुमका जिला शाखा की बैठक पुराना समाहरणालय प्रांगण में इमानुएल बास्की की अध्यक्षता में हुई. जिसमें ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता मो बजलुर रहमान के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन […]
दुमका : झारखंड राज्य ग्रामीण कार्य विभाग अराजपत्रित कर्मचारी संघ के दुमका जिला शाखा की बैठक पुराना समाहरणालय प्रांगण में इमानुएल बास्की की अध्यक्षता में हुई. जिसमें ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता मो बजलुर रहमान के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना किया गया तथा शोक प्रकट किया गया.
संगठन के लिए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया गया. शोकसभा में महासंघ के नारायण सिंह, अंजनी सिंह, मदन सिंह, इंदु सिन्हा, लक्ष्मण मल्लाह, विश्वेश्वर महतो, मोटर यान चालक संघ के मो अब्दुल सलाम व सलाउद्दीन अंसारी, दिनेश कुमार सिंह, सनत मरांडी, कृष्ण कुमार पाल, नागेंद्र कुमार सिंह, तृप्ति नारायण सिंह, सरफराज अहमद, उमाशंकर चौधरी, सुरेश प्रसाद यादव, मो जफर अहसन, हरेंद्र कुमार दूबे, पीयूष कुमार, दयाशंकर कर्ण, टुंपा देवी, विजय मिश्रा, सनत मरांडी, मनोज कुमार गुप्ता, नसीम अंसारी, वीर बहादुर सिंह, सीमन मुर्मू, गोपाल चंद्र मांझी, रमण हांसदा, राजीव रंजन, अरूण प्रसाद, बचनेश्वर प्रसाद, मो निजामुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.