श्रद्धालु नाक बंद कर लगा रहे डुबकी

कुव्यवस्था. नप के नाले का पानी शिवगंगा में घुसा, आसपास दुर्गंध से लोग परेशान पाइप लाइन द्वारा घुस जाता है नाले का पानी सावन से पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना बासुकिनाथ : शिवगंगा सफाई में लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद भी इसकी सफाई सही तरीके से नहीं हो पायी. शिवगंगा के पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 6:27 AM

कुव्यवस्था. नप के नाले का पानी शिवगंगा में घुसा, आसपास दुर्गंध से लोग परेशान

पाइप लाइन द्वारा घुस जाता है नाले का पानी
सावन से पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बासुकिनाथ : शिवगंगा सफाई में लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद भी इसकी सफाई सही तरीके से नहीं हो पायी. शिवगंगा के पानी से दुर्गंध निकल रहा है. श्रद्धालु नाकबंद कर डुबकी लगा रहे हैं. नगर पंचायत के नाले का गंदा पानी वापस शिवगंगा में मिल जाने से एेसी स्थिति उत्पन्न हुई है. शिवगंगा सफाई के दौरान भी नाले का पानी शिवगंगा में घुस गया था. उस समय भी ग्रामीणों ने शिवगंगा सफाई को लेकर जम कर हंगामा किया था.
शिवगंगा कुंड से नाले का गंदा पानी व कूड़े कचरे को नहीं निकाला गया था. लगातार हो रहे बारिश व श्रावणी मेला नजदीक आ जाने के कारण सफाई कार्य प्रभावित हुई थी. नप के उदासीनता के कारण बार-बार नाले का गंदा पानी शिवगंगा में पाइप लाइन द्वारा घुस जाने से एेसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.
दुर्गंधयुक्त शिवगंगा के पानी में स्नान करते कांवरिया व शिवगंगा में जाता नाले का पानी. फोटो । प्रभात खबर
नाला निर्माण हेतु निविदा का निष्पादन नहीं
शिवगंगा के पूर्वी भाग में नगर पंचायत द्वारा नाला निर्माण हेतु चार माह पूर्व ही करीब लाखों रुपये का निविदा निकाली गयी थी. लेकिन नगर पंचायत कार्यालय में अंतर्कलह के कारण निविदा का निष्पादन अब तक नहीं हो पाया है. इसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
ब्लीचिंग पाउडर डालने का निर्देश
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा शिवगंगा सफाई को लेकर काफी गंभीर दिखे. उन्होंने शिवगंगा के पानी की स्वच्छता को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया. कहा एलम या फिर ब्लीचिंग समुचित मात्रा में डाल कर शिवगंगा के जल को स्वच्छ करें. इस कार्य के लिए मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास को आवश्यक निर्देश दिया. डीसी ने इस संबंध में नप अध्यक्ष मंटू लाहा को भी आवश्यक निर्देश दिया. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ ने शिवगंगा का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए .

Next Article

Exit mobile version