चिकनियां में युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
दामाद की मानसिक स्थिति बताया ठीक नहीं थी सरैयाहाट : प्रखंड के चिकनियां गांव में मंगलवार को देर शाम जरमुंडी के एक युवक ज्योतिष राय ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ज्योतिष जरमुंडी थाना के ढाडीपाथर गांव का रहने वाला था, जो अपने ससुराल चिकनियां में 15 दिनों से था. उसकी शादी […]
दामाद की मानसिक स्थिति बताया ठीक नहीं थी
सरैयाहाट : प्रखंड के चिकनियां गांव में मंगलवार को देर शाम जरमुंडी के एक युवक ज्योतिष राय ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ज्योतिष जरमुंडी थाना के ढाडीपाथर गांव का रहने वाला था, जो अपने ससुराल चिकनियां में 15 दिनों से था. उसकी शादी 2014 में योगेंद्र राय की बेटी तारा देवी के साथ हुई थी. युवक के ससुरालवालों ने बताया कि बुधवार को उनकी बेटी और दामाद अपने घर जाने वाले थे. दामाद की मानसिक स्थिति सही नहीं थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ था.