लोन दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का आराेप

दुमका : किसानों को लोन दिलाने के लिए रिश्वत लेने के आरोपों की शिकायत डीसी से किये जाने और उसके लगभग एक पखवारा गुजर जाने के बाद ठोस कार्रवाई न हो पाने की स्थिति में संबंधित लोगों ने अब आयुक्त को ज्ञापन दिया है तथा मामले में जांच व कार्रवाई कराने की मांग की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 1:31 AM

दुमका : किसानों को लोन दिलाने के लिए रिश्वत लेने के आरोपों की शिकायत डीसी से किये जाने और उसके लगभग एक पखवारा गुजर जाने के बाद ठोस कार्रवाई न हो पाने की स्थिति में संबंधित लोगों ने अब आयुक्त को ज्ञापन दिया है तथा मामले में जांच व कार्रवाई कराने की मांग की है. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के सोलह ग्रामीणों ने कृषि लोन दिलाने में लोन की लगभग आधी राशि बैंक एवं अंचल कार्यालय में रिपोर्ट लेने के नाम पर वसूले जाने की शिकायत की है.

संयुक्त आवेदन में किसान दुर्गा यादव, रविकांत मांझी, राजकुमार मंडल, राजेश गुप्ता, राजेश मांझी, विनोद मांझी, प्रमोद मांझी, इकराम अंसारी, समीर ठाकुर, राजेश ठाकुर, जितेंद्र सिंह, राम प्रसाद सिंह, भाषण देवी, निवास यादव एवं सुरेश सिंह ने गांव के ही एक व्यक्ति के नाम का खुलासा किया है. कहा कि उक्त व्यक्ति गलत रिपोर्ट के आधार पर बैंक द्वारा नियम कानून से हटकर लोन पास किये जाने की बात कह कर तथा अनैक्तिक दवाब देकर उनसे मोटी राशि वसूल लिया.

Next Article

Exit mobile version