दुमका : दिवंगत नेता सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को झामुमो की ओर से घोषणा किये जाने के बाद राज्यसभा का प्रत्याशी नहीं बनाये जाने के विरोध में दुमका के वीर कुंवर सिंह चौक पर झारखंड कुर्मी महासभा ने झारखंड सरकार व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम विनोद राउत की अध्यक्षता में किया गया.
महासभा के सदस्यों ने कहा कि झारखंड की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा. उक्त कार्यक्रम में झारखंड कुर्मी महासभा के उपाध्यक्ष अवनीश कुमार, सचिव संदीप कुमार जय ‘बमबम’, प्रवक्ता दीपक कुमार महतो, सुमित कुमार महतो, दिलीप कुमार, लक्ष्मण, प्रमोद राउत, प्रकाश राउत, शंभु कुमार राउत, सहदेव राउत, उर्मिला देवी, पूनम देवी, रीना देवी, मीरा देवी आदि मौजूद थे.