पांच हुए हैं गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश

दुमका : जरमुंडी थाना पुलिस ने अब तक इस मामले में बेलगुमा निवासी विकास कुमार हजारी व दानीनाथ मंडल, बुढ़ीकुरुवा के मिथुन कुमार मंडल, सूरज कुमार मंडल एवं दिवाकर उर्फ दिवाकांत मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. श्रवण के अपहरण व उसकी हत्या के मामले में इन पांचों के अलावा दो अन्य की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 8:14 AM

दुमका : जरमुंडी थाना पुलिस ने अब तक इस मामले में बेलगुमा निवासी विकास कुमार हजारी व दानीनाथ मंडल, बुढ़ीकुरुवा के मिथुन कुमार मंडल, सूरज कुमार मंडल एवं दिवाकर उर्फ दिवाकांत मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. श्रवण के अपहरण व उसकी हत्या के मामले में इन पांचों के अलावा दो अन्य की तलाश जरमुंडी थाना पुलिस को है. पुलिस ने अपहर्ताओं के पास से इनके द्वारा प्रयुक्त किये जाने वाले तथा फिरौती की रकम मांगने लिए कॉल किये जाने वाले तीन मोबाइल को भी जब्त किया है. पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक मनोज ठाकुर, अवर निरीक्षक नारायण सिंह, कन्हैया दास, सहायक अवर निरीक्षक संदीप कुमार सिंह व प्रेम प्रकाश चौबे की भूमिका अहम रही.

Next Article

Exit mobile version