श्रवण कुमार हत्याकांड का खुलासा करते डीएसपी-2 रोशन गुड़िया व धराये पांचों आराेपित.

श्रवण के मामा घर में विकास का था आना-जाना दुमका : श्रवण के मामा अशोक कुमार मंडल के घर-दुकान में विकास का अक्सर आना-जाना था. विकास मोबाइल की एक दुकान में ऑपरेटर का काम करता था. आने-जाने की वजह से ही अपहरण के बाद श्रवण विकास को पहचान गया था. श्रवण का अपना घर रामगढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 8:15 AM

श्रवण के मामा घर में विकास का था आना-जाना

दुमका : श्रवण के मामा अशोक कुमार मंडल के घर-दुकान में विकास का अक्सर आना-जाना था. विकास मोबाइल की एक दुकान में ऑपरेटर का काम करता था. आने-जाने की वजह से ही अपहरण के बाद श्रवण विकास को पहचान गया था. श्रवण का अपना घर रामगढ़ के भालसुमर में था. वह सावन में मामा द्वारा बासुकिनाथ में लगाये गये दुकान में उन्हें मदद करने के लिए आया था. 22 की शाम वह पानी पीकर आने की बात कह कर निकला था, पर वह नहीं लौटा. सुबह मामा को उसके अपहरण व फिरौती मांगे जाने से संबंधित कॉल आया था. विकास के लगातार आते-जाते रहने की वजह से ही श्रवण उसे पहचान गया था.

Next Article

Exit mobile version