भागलपुर से लायेंगे एकरारनामा की प्रति
निर्णय. मसानजोर डैम के दायें भाग से सिंचाई सुविधा का मामला जिला सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक, कई मुद्दों पर विचार-विमर्श जन समस्याओं को दूर करने पर चर्चा शिक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार पर भी बल दुमका : मयुराक्षी, सिद्येश्वरी एवं नुनबिल एकरारनामा 1949 की प्रति प्राप्त करने के लिए सिंचाई विभाग का […]
निर्णय. मसानजोर डैम के दायें भाग से सिंचाई सुविधा का मामला
जिला सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक, कई मुद्दों पर विचार-विमर्श
जन समस्याओं को दूर करने पर चर्चा
शिक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार पर भी बल
दुमका : मयुराक्षी, सिद्येश्वरी एवं नुनबिल एकरारनामा 1949 की प्रति प्राप्त करने के लिए सिंचाई विभाग का एक विशेष दूत भागलपुर भेजा जायेगा. मसानजोर डैम के दाये भाग में सिंचाई की सुविधा को लेकर जन प्रतिनिधियों द्वारा जतायी जा रही चिंता पर सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने मंगलवार को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में यह जानकारी दी. समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार इस एकरारनामा को लेकर सवाल किये जाते रहे थे.
जनप्रतिनिधियों का भी कहना था कि विधानसभा में भी अक्सर यह सवाल उठता रहा है. यह इस इलाके के सिंचाई से जुड़ा अहम मसला है, इसलिए विभाग तत्परता से कार्य करे तथा एकरारनामा की प्रति प्राप्त कर समिति को अवगत कराए.
निगरानी समिति की बैठक में हुआ फैसला
बैठक के दौरान सांसद शिबू सोरेन, विधायक नलिन सोरेन, नप अध्यक्ष अमिता रक्षित व अन्य.
विकास कार्यों के प्रति जागरूक रहें : शिबू
समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में सांसद सह समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि विकास कार्यों के प्रति जनता को भी जागरूक रहना होगा, तभी सरकारी सेवक विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे. बैठक में शहर में पेयजल की समस्या के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता
पर विमर्श करते हुए पाइप बिछाने का काम जल्द पूरा करवाने तथा खराब चापाकलों की मरम्मत नियमित रूप से कराने का आदेश दिया गया. बैठक में शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जामा विधायक सीता सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, सांसद प्रतिनिधि रामदिवस जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, सभी प्रखंड के प्रमुख एवं जिले के सभी अालाधिकारी आदि उपस्थित थे.