स्मृति दिवस पर अस्पताल में बांटे फल

मरीजों के बीच फल िवतरित करते आजसू के िजलाध्यक्ष संजीव दे व अन्य. दुमका नगर : आजसू के जिला अध्यक्ष संजीव दे कृष्णा की मां स्व जोबा दे की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बांधपाड़ा में किया गया. बाद में सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:16 AM

मरीजों के बीच फल िवतरित करते आजसू के िजलाध्यक्ष संजीव दे व अन्य.

दुमका नगर : आजसू के जिला अध्यक्ष संजीव दे कृष्णा की मां स्व जोबा दे की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बांधपाड़ा में किया गया. बाद में सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. इस दौरान प्रो शंभु कुमार सिंह, प्रो विनय, प्रो विनोद, संदीप कुमार जय, अमरेश सिन्हा, राजेश राउत, अनिल ठाकुर, प्रमोद राउत, प्रीतम कुमार, संदीप दे, तृष्णा लाहा, विशाल कुमार, अमित कुमार, शंकर यादव आदि उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version