होमगार्ड एसोसिएशन ने किया संगठन तैयार

दुमका नगर : ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का बैठक सुरेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय के बगान में किया गया. बैठक में संगठन का पूर्ण रूप तैयार किया गया. मौके पर पर जिला अध्यक्ष नसीमरूद‍्दीन अंसारी ने तदर्थ कमेटी गठित की. इस कमेटी में नारायण प्रसाद यादव, भीम यादव, भागवत प्रसाद यादव, संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:16 AM

दुमका नगर : ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का बैठक सुरेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय के बगान में किया गया. बैठक में संगठन का पूर्ण रूप तैयार किया गया. मौके पर पर जिला अध्यक्ष नसीमरूद‍्दीन अंसारी ने तदर्थ कमेटी गठित की. इस कमेटी में नारायण प्रसाद यादव,

भीम यादव, भागवत प्रसाद यादव, संतोष मुर्मू, मनोज कुमार भगत, संजय प्रसाद सिंह, रक्षाकर राउत, संतोष कुमार गोराई, नीलाधर मरीक, मो रियाजुद‍्दीन शामिल किये गये. बैठक में गृह रक्षकों ने प्रस्ताव भी पारित किये. जिसमें उपराजधानी को मद‍्देनजर रखते हुए पांच सौ गृह रक्षकों को विधि व्यवस्था की ड‍्यूटी पर लगाने, 42 गृह रक्षकों को 52 दिनों का बकाया वेतन भत्ता अविलंब देने, अन्य राज्य के तर्ज पर झारखंड के गृह रक्षकों को सुविधाएं प्रदान करने, छूटे हुए गृह रक्षक को ड‍्यूटी पर लगाये जाने, गृहरक्षक को सुनिश्चित ड्यूटी देने एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में गंभीरतापूर्वक विचार करने की मांग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version